छुप छुप आयो श्याम लेके ग्वाल बाल है

छुप छुप आयो श्याम लेके ग्वाल बाल है भजन

 
छुप छुप आयो श्याम लेके ग्वाल बाल है लिरिक्स Chup Chup Aayo Shyam Leke Gval Bal Hai Lyrics

छुप छुप आयो श्याम लेके ग्वाल बाल है,
ऐसों ढीठ मैया देख तेरो नन्दलाल है,

ग्वालन को संग ले घर में जो आ गयौ,
माखन को खाय मेरी मटकी गिराय गयो,
अंगूठा दिखावे चले टेढ़ी मेढ़ी चाल है,

देख री जसोदा श्याम तेरौ बड़ौ रारी है,
डगर चलत मेरी चुनरी बिगारी है,
और दिखावे मोहे आंखें लाल लाल है़,

तोते कहें आय तू तो कान पै उतार देत,
बार बार दौड़ दौड़ श्याम की बलाय लेत,
द्वार पै पुकारे खड़े सभी बृजबाल है,

बोली है जसोदा कहां श्याम को बताय दो,
एक एक मटकी की दो दो धराय लो,
मारियो न "श्याम" को गरीबनी को लाल है,
छुप छुप आयो श्याम लेके ग्वाल बाल है,
ऐसों ढीठ मैया देख तेरो नन्दलाल है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
You may also like
Next Post Previous Post