प्रेमियों की जान लेती है भजन लिरिक्स

प्रेमियों की जान लेती है Premiyo Ki Jaan Leti Hai Krishna Bhajan

 
प्रेमियों की जान लेती है लिरिक्स Premiyo Ki Jaan Leti Hai Krishna Bhajan Lyrics

प्रेमियों की जान लेती है
बंदगी इम्तिहान लेती है
सरल प्रेम करना निभाना कठिन है
बड़ी राह आसान जाना कठिन है
किसी को ह्रदय में बसाना कठिन है
कहो अपना लेकिन बनाना कठिन है

एक दिन बोले मदन मुरारी होव दर्द पेट में भारी
रहे अकुलाई के ...दवा तो कराओ वैध बुलाई के

सुना हाल बेहाल ग्वाल कान्हा के पास में आये
क्या तकलीफ हुई है तुमको आपस में बतलाये
पूछ रही हैं सखियाँ सारी सच बोलो गिरधारी
तुम्हे क्या हो गया है
हालत ऐसी हुई तुम्हारी सच बोलो गिरधारी
तुम्हे क्या हो गया है
सुनके चतुर सखी एक बोली लाओ पेट दर्द की गोली
दूकान पे जाए की ....दवा तो कराओ वैध बुलाई के

बोले कृष्णा दवा ऐसी से मोकु चैन न आवे सखी री
हो जाऊं बिलकुल ठीक सखी कोई धोकर पैर पिलावे
सखियाँ आपस में बतरावे ऐसो करें नरक में जावे
तुरत सिधाई के ......दवा तो कराओ वैध बुलाई के

देख दशा गोपियों की तब यूँ बोले कृष्ण मुरारी
सब सखियाँ गई मुकर ना पूछी तुमने राधा प्यारी
गोपी राधा पास एक आई आके सबरी बात बताई
रहे दुःख पाई के ......दवा तो कराओ वैध बुलाई के

नैन में आंसू वो भर लाइ राधा नंगे पग दौड़ी
धो के पैर जल दिया श्याम को मर्यादा सब तोड़ी
हंस के बोले मदन मुरारी जा सूं लगे राधिका प्यारी
रहे मुस्काई के ......दवा तो कराओ वैध बुलाई के

प्रेमियों की जान लेती है
बंदगी इम्तिहान लेती है





+

एक टिप्पणी भेजें