आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही भोले Aaye Darshan Ko Ham Bhi Tumhare
जय हो महादेव, बाबा महादेव, जय हो महादेव,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
जाके बैठे हो ऊँची पहाड़ियाँ, कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
जाके बैठे हो ऊँची पहाड़ियाँ, कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
आ गए भक्त हिम्मत ना हारे,आ गए भक्त हिम्मत ना हारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
सच्चे मन से पहाड़ी चढ़े जो, फिर जमाने में आगे बढे वो,
सच्चे मन से पहाड़ी चढ़े जो, फिर जमाने में आगे बढे वो,
फिर जमाने में आगे बढे वो,
उसको होते हैं दर्शन तुम्हारे, उसको होते हैं दर्शन तुम्हारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
भोले बाबा को तुमने मनाये, नाम भूरा भगत है कहाये,
भोले बाबा को तुमने मनाये, नाम भूरा भगत है कहाये,
नाम भूरा भगत है कहाये,
शिव की भक्ति में जीवन गुजारे, शिव की भक्ति में जीवन गुजारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
भक्त इक जो पहाड़ी चढ़ा था, पाँव फिसला तो निचे गिरा था,
बन गए तुम उसके सहारे, बन गए तुम उसके सहारे,
बन गए तुम उसके सहारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
जय हो महादेव, बाबा महादेव, जय हो महादेव,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
जाके बैठे हो ऊँची पहाड़ियाँ, कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
जाके बैठे हो ऊँची पहाड़ियाँ, कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
कितनी सुन्दर बनाये हो मढ़ियाँ,
आ गए भक्त हिम्मत ना हारे,आ गए भक्त हिम्मत ना हारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
सच्चे मन से पहाड़ी चढ़े जो, फिर जमाने में आगे बढे वो,
सच्चे मन से पहाड़ी चढ़े जो, फिर जमाने में आगे बढे वो,
फिर जमाने में आगे बढे वो,
उसको होते हैं दर्शन तुम्हारे, उसको होते हैं दर्शन तुम्हारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
भोले बाबा को तुमने मनाये, नाम भूरा भगत है कहाये,
भोले बाबा को तुमने मनाये, नाम भूरा भगत है कहाये,
नाम भूरा भगत है कहाये,
शिव की भक्ति में जीवन गुजारे, शिव की भक्ति में जीवन गुजारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
भक्त इक जो पहाड़ी चढ़ा था, पाँव फिसला तो निचे गिरा था,
बन गए तुम उसके सहारे, बन गए तुम उसके सहारे,
बन गए तुम उसके सहारे,
तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
जय हो महादेव, बाबा महादेव, जय हो महादेव,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे, तुम ही भोले बाबा हमारे,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हे रुद्रदेव देवों के देव भजन Hey Rudradev Devon Ke Dev : Shiv Bhajan
- खाटू में मची धमाल फागुण आयो रे Khatu Me Machi Dhamal Fagun Aayo Re
- हो गयी मैं तेरी दीवानी भोले जी Ho Gayi Main Teri Diwani
- डमक डम डमरू बाजे हो मेरा भोला नाचे Damak Dam Damaru Baje
- शिव तेरी जोत जले भजन Shiv Teri Jot Jale Bhajan
- सब देव चले महादेव चले Sab Dev Chale Mahadev chale
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |