राम से बड़ा राम का नाम भजन

राम से बड़ा राम का नाम भजन

 
राम से बड़ा राम का नाम भजन Raam Se Bada Ram Ka Naam Bhajan Lyrics

राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम,

सिमरिये नाम रूप बिन देखे कौड़ी लगे न दाम,
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे आखिर एक दिन राम,
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम,

जिस सागर को बिना सेतु के लाँघ सके ना राम,
कूद गये हनुमान उसीको ले कर राम का नाम,
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम,

वो दिलवाले क्या पायेंगे जिन में नहीं है नाम,
वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम,
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम,

राम से बड़ा राम का नाम भजन

राम से बड़ा राम का नाम . अंत में निकला ये परिणाम ये परिणाम
raam se bada raam ka naam,
ant mein nikala ye parinaam ye parinaam,


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post