क्यों हम तेरे दीवाने हुए भजन

क्यों हम तेरे दीवाने हुए भजन

 क्यों हम तेरे दीवाने हुए,
हमें कुछ भी समझ नहीं आता है,
जितना इसे चाहूं सुलझाना,
उतना ही उलझता जाता है,
करता हूं याद तुम्हें इतना,
हर याद पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा,
देखोगे नज़रें मिलाके जो,
आंसू पे जय श्री श्याम लिखा।।

माना मुझमें अवगुण हैं कई,
माया में अटका परिंदा हूं,
जाने अनजाने जो भूल हुई,
मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं,
देखोगे झांक के जो दिल में,
हर कतरे पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा।।

कुछ अच्छे कर्म किए होंगे,
उसका ही फल ये पाया है,
मेरे जैसे पापी को भी,
पलकों पे तुमने बिठाया है,
कहता है ‘मोहित’ बस इतना,
हर शब्द पे धन्यवाद लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा।।

क्यों हम तेरे दीवाने हुए,
हमें कुछ भी समझ नहीं आता है,
जितना इसे चाहूं सुलझाना,
उतना ही उलझता जाता है,
करता हूं याद तुम्हें इतना,
हर याद पे तेरा नाम लिखा,
कुछ तो है ऐसा पागलपन,
हर सांस पे तेरा नाम लिखा,
देखोगे नज़रें मिलाके जो,
आंसू पे जय श्री श्याम लिखा।।


क्यों हम तेरे दीवाने हुए | Anjali Dwivedi | New Khatu Shyam Bhajan 2022 | Kyon Hum Tere Deewane Hue
Next Post Previous Post