हैप्पी बड्डे टू यू खाटू श्याम जी भजन

हैप्पी बड्डे टू यू खाटू श्याम जी भजन

 
हैप्पी बड्डे टू यू श्री खाटू श्याम जी भजन Shyam Happy Birthday To You Lyrics

 दरबार सजा अल्बेला है खुशियों की मंगल बेला है
श्याम तेरे भगतों का दिल बोले ईलू ईलू
हैप्पी बड्डे टू यू श्याम हैप्पी बड्डे टू यू

रंगबिरंगे गुब्बारे हैं लगे हुए दरबार में
तरह तरह के पुष्प लगे हैं श्याम तेरे श्रृंगार में
तेरी काली काली लट लटके देखे जो दिल उसका अटके
समझ नहीं आता किन शब्दों में तारीफ़ करूँ
हैप्पी बड्डे टू यू श्याम हैप्पी बड्डे टू यू

कलाकन्द बालूशाही लड्डू पेड़े तैयार हैं
माखन मिश्री चूरमे का लगा हुआ भण्डार है
हम केक बड़ा सा काटेंगे,सारे भगतों में बाँटेंगे
प्रेम भाव से बढ़ कर प्यारे गिफ़्ट तुझे क्या दूँ
हैप्पी बड्डे टू यू श्याम हैप्पी बड्डे टू यू

ढ़ोल नगाड़े झाँझ मंजीरे बजें तुम्हारे आँगन में
धूम मची है रंग जमा है श्याम तुम्हारे कीर्तन में
सूरत तेरी प्यारी प्यारी जिस पर मोहित दुनिया सारी
प्रेमी हैं हम श्याम तेरे और जान हमारी तू
हैप्पी बड्डे टू यू श्याम हैप्पी बड्डे टू यू




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post