जन्म दिन मिलके मनायेंगे आज भजन

जन्म दिन मिलके मनायेंगे आज भजन

 
जन्म दिन मिलके मनायेंगे आज लिरिक्स Janam Din Milke Manayenge Aaj Lyrics

श्याम-श्याम-श्याम-श्याम
हैप्पी बर्डे टू यू-श्याम-2
साँवरिया झूमेंगे, नाचेंगे, गायेंगे,
संग तेरे आज,
आजा ज़रा,मन्दिर के बाहर
जन्म दिन मिलके मनायेंगे आज।

माखन मिश्री का मैंने भोग बनाया,
झूम- झूम नाचेंगे, D.J . लगाया,
फूलों के हारों से तुझको सजाकर,
भक्तों के संग बाबा तुझको बुलाया,
दिन गये हफ़्ते, हफ़्ते महीने,
महीने बन गये साल
तब जाके आया, तेरा जन्म दिन,
सब कुछ यहाँ है तैयार,
आजा ज़रा-2, मंदिर से बाहर
जन्म दिन मिलके मनायेंगे आज
हैप्पी बर्डे टू यू -श्याम-2
मस्ती चढ़ी है श्याम तेरे नाम की
ऐसी खुमारी ना उतरे श्याम जी
ता उम्र गुज़रे जो दर पे तेरे
बन जाऊं चाकर मैं तेरा श्याम जी,
दिन नहीं हफ़्ते ,हफ़्ते महीने
महीने भर नहीं साल
जीवन गुज़र जाये चरणों मे तेरे
दिल ये कहे बार - बार
आजा ज़रा, मन्दिर से बाहर
जन्म दिन मिलके मनायेगें आज

आया जन्मदिन मेला लगा है।
खाटू में भक्तों का रेला लगा है।।
बर्डे मनाएंगे मिलके अभी ।
देते बधाई श्याम दिल से सभी।।
दिन गये हफ्ते , हफ्ते महीने,
महीने बन गए साल।
तब जाके हमको, मौका मिला है,
तुझे छोड़ेगे ना सरकार
आजा ज़रा मन्दिर से बाहर ,
जन्म दिन मिलके मनाएंगे आज


Shyam Bhajan | Janamdin Milke Manayenge Aaj | Bhaiya Rakesh Das | Happy Birthday Shyam Bhajan 2019

shyaam-shyaam-shyaam-shyaam
haippee barde too yoo-shyaam-2
saanvariya jhoomenge, naachenge, gaayenge,
sang tere aaj,
aaja zara,mandir ke baahar
janm din milake manaayenge aaj.


Next Post Previous Post