श्याम तो पे वारी वारी जाऊं मैं भजन

श्याम तो पे वारी वारी जाऊं मैं भजन

 
श्याम तो पे वारी वारी जाऊं मैं भजन Shyam To Pe Wari Wari Jau Main Bhajan Lyrics

श्याम तो पे वारी वारी जाऊं मैं
तू ही तो मेर संसार है
तू ही मेरा यार है तू ही मेरा यार है
चरणों में तेरे जगह पाऊं ना मैं
तो मेरा जीना ही बेकार है
तू ही मेरा यार है तू ही मेरा यार है

मेरा साथी है तू पालनहारा है तू
मेरी नैया का श्याम खेवनहार है तू
मैं तो तेरी पुजारन तेरी है मुझको लगन
तेरी गुणगान ही तो गाउँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
तू ही मेरा यार है तू ही मेरा यार है

मेरी धड़कन में तू मेरे तन मन में तू
मेरी साँसों में तू मेरे नैनन में तू
बाबा मैं तुझको रिझाऊं दिल से मैं तुम्हे मनाऊं
तुझे छोड़ कहाँ और जाऊं जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
तू ही मेरा यार है तू ही मेरा यार है

प्रीत टूटे न कभी साथ छूटे न कभी
अनु दासी तेरी तू तो रूठे न कभी
चोखानी तेरा चाकर धन्य है दर्शन पाकर
जहाँ भी देखु तुझे पाऊं जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
तू ही मेरा यार है तू ही मेरा यार है




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post