तमन्ना फिर मचल जाएं अगर तुम भजन

तमन्ना फिर मचल जाएं अगर तुम मिलनें आ जाओ भजन

 
तमन्ना फिर मचल जाएं अगर तुम मिलनें आ जाओ लिरिक्स Tamanna Phir Machal Jaye yrics

तमन्ना फिर मचल जाएं, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी संवर जाएं, अगर तुम मिलने आ जाओ,
तमन्ना फिर मचल जाएं, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,

मुझे गम है के मैंने ज़िन्दगी में, कुछ नहीं पाया,
मुझे गम है के मैंने ज़िन्दगी में, कुछ नहीं पाया,
हाँ, मैंने कुछ नहीं पाया, हाँ, मैंने कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
तमन्ना फिर मचल जाएं, अगर तुम मिलनें आ जाओ,

ये दुनिया भर के सब झगड़े, विश्वास पर घातें,
और विश्वास पर घातें,और विश्वास पर घातें,
बला हर एक टल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,

मेरे अपनों ने ही मुझको, दिए है घाव जो गहरे,
मेरे अपनों ने ही मुझको, दिए है घाव जो गहरे,
दिए है घांव जो गहरे, दिए है घांव जो गहरे,
मरहम का काम हो जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मरहम का काम हो जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,

मेरे जीवन के गुलशन की, बहारों पर खिजा छाई,
मेरे जीवन के गुलशन की, बहारों पर खिजा छाई,
बहारों पर खिजा छाई, बहारों पर खिजा छाई,
ये मौसम भी बदल जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
ये मौसम भी बदल जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए, अगर तुम मिलनें आ जाओ,

नहीं मिलते हो तुम मुझसे, तो मोह दुनिया से होता है,
नहीं मिलते हो तुम मुझसे, तो मोह दुनिया से होता है,
तो मोह दुनिया से होता है, तो मोह दुनिया से होता है,
कटे सारे ये भव बंधन,अगर तुम मिलनें आ जाओ,
तमन्ना फिर मचल जाएं, अगर तुम मिलनें आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी संवर जाएं, अगर तुम मिलने आ जाओ, 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post