तरसाने की आदत तेरी साँवरे भजन

तरसाने की आदत तेरी साँवरे भजन

 
तरसाने की आदत तेरी साँवरे भजन Tarsane Ki Aadat Teri Sanvare Bhajan Lyrics

तरसाने की आदत तेरी साँवरे,
तेरा आँखें लड़ना गजब ढा गया,
तूने पकड़ी कलाई मेरी साँवरे,
सीने से लगाना गजब ढा गया,
सीने से लगाना गजब ढा गया,

तेरी गलियन के चक्कर लगाते हैं हम,
तुझे देखन बहाने बनाते हैं हम,
तेरी गलियन के चक्कर लगाते हैं हम,
तुझे देखन बहाने बनाते हैं हम,
हुयी नुक्क़ड पे आकर खड़ी साँवरे,
हुयी नुक्क़ड पे आकर खड़ी साँवरे,
तेरा छेड़ के जाना गजब ढा गया,
तेरा छेड़ के जाना गजब ढा गया,

सारी ग्वालन में कौन है प्यारी तुझे,
इश्क किससे है बाँके बिहारी तुझे,
सारी ग्वालन में कौन है प्यारी तुझे,
इश्क किससे है बाँके बिहारी तुझे,
यही चर्चा है हरदम छिड़ी साँवरे,
यही चर्चा है हरदम छिड़ी साँवरे,
तेरा अपना बनाना गजब हो गया,
तेरा अपना बनाना गजब हो गया,

तेरी बांकी अदाओं पे मर मिट गए,
पास कुछ ना रहा यूँ ही लुट पिट गए,
तेरी बांकी अदाओं पे मर मिट गए,
पास कुछ ना रहा यूँ ही लुट पिट गए,
दिल फूल कमल की कली साँवरे,
दिल फूल कमल की कली साँवरे,
तेरा रास रचाना गजब हो गया,
तरसाने की आदत तेरी साँवरे,
तेरा आँखें लड़ना गजब ढा गया,
तूने पकड़ी कलाई मेरी साँवरे,
सीने से लगाना गजब ढा गया,
सीने से लगाना गजब ढा गया, 
 

2020 का बहुत ही प्यारा भक्ति डांस : तरसाने की आदत तेरी श्याम रे | Most Popular Radha Krishna Songs
 
Tarasaane Ki Aadat Teri Saanvare,
Tera Aankhen Ladana Gajab Dha Gaya,
Tune Pakadi Kalai Meri Saanvare,
Sine Se Lagaana Gajab Dha Gaya,
Sine Se Lagaana Gajab Dha Gaya,
 
Song : Tarsane Ki Aadat Terui Shyam Re Album - Aankhe Ladana Gajab Dha Gaya Singer - Krishna Ji Lyrics - Kamal Singh Putthiwala Music - Sonotek Music Studio

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post