अपनी ममता की छांव में मुझे रख लो मैया

अपनी ममता की छांव में मुझे रख लो मैया

 अपनी ममता की छांव में,
मुझे रख लो मैया,
जीवन गुजार लूंगी माँ,
मिल जाए जो छैया,
अपनी ममता की छाँव में,
मुझे रख लो मैया।।

इस दुनिया की मोहमाया में,
तन ये जलता,
तेरे आंचल की छाँव में माँ,
सुख है मिलता,
तुम ही हो मेरी मात पिता,
तुम ही हो मेरी माता पिता,
बंधु और भैया,
अपनी ममता की छाँव में,
मुझे रख लो मैया।।

सबसे नाता तोड़ के तेरी,
शरण में आई,
एक आशा की डोर तेरे,
चरणों में लाई,
डगमग डगमग डोल रही है,
डगमग डगमग डोल रही,
मेरी जीवन नैया,
अपनी ममता की छाँव में,
मुझे रख लो मैया।।

अब तो हाथ दया का,
मेरे सर पर रख दो,
खुशियों से अपनी लाडली की,
झोली भर दो,
पार लगा दो ये नैया,
पार लगा दो ये नैया,
तुम बनके खिवैया,
अपनी ममता की छाँव में,
मुझे रख लो मैया।।

अपनी ममता की छांव में,
मुझे रख लो मैया,
जीवन गुजार लूंगी माँ,
मिल जाए जो छैया,
अपनी ममता की छाँव में,
मुझे रख लो मैया।।


अपनी ममता की छाँव में रख लो मैया | Mata Bhajan | Mata Rani Song - Tanya Bhardwaj | JMD Devi Bhakti
Next Post Previous Post