थोड़ी सी और पिला दे
पीते पीते मैं पागल हुआ
थोड़ी सी और पिला दे
पीते पीते मैं पागल हुआ
बूटी हरी के नाम की
सबको पीला के पी
पीने की है तमन्ना तो
खुद को भुला के पी
ब्रह्मा ने चारों वेद
की पुस्तक बना के पी
शंकर ने अपने शीश पे
गंगा धरा के पी
बाली ने चोट बाण की
सीने पे खाके पी
बजरंग बलि ने रावण की
लंका जला के पी
ब्रज गोपियों ने कृष्णा को
माखन खिला के पी
मेरा ने नाँच नाँच के
गिरधर रिझाके पी
थोड़ी सी और पिला दे
पीते पीते मैं पागल हुआ
थोडी सी और पिलादे Super Hit Bhajan आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे
यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi