सुन कान्हा जी की बांसुरी राधा तो हुई बावरी

सुन कान्हा जी की बांसुरी राधा तो हुई बावरी

सुन कान्हा जी की बांसुरी राधा तो हुई बावरी Sun Kanha Ji Ki Bansuri Radha Lyrics

सुन कान्हा जी की बांसुरी, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी, बावरी,
राधा तो हुई बावरी,
राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी,

मना मना की हर कोई हारा, बात किसी की ना मानी,
श्याम के रंग में ऐसी रंग गई, हो गई प्रेम दीवानी,
रंगीली भी सांवरी, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी,

कान्हा की मुरली जब तट पर, मीठी तान सुनाए,
यमुना की लहरें भी संग में, झूमें नाचे गाएं,
उड़ गई सर से चुनरी, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी,

रंग केसरिया बाग़ा सोहे, मोर मुकुट छवि न्यारी,
होठों पे मुस्कान सुरीली, सूरत लागे प्यारी,
वो सखियों संग नाच री, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बांसुरी, राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी, बावरी,
राधा तो हुई बावरी,
राधा तो हुई बावरी,
सुन कान्हा जी की बॉँसुरी, राधा तो हुई बावरी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Bhajan : Sun Kanha Ji Ki Bansuri
Singer : Rekha Rao
Label : Sanskar Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post