जब से साथी बना मेरा, तू दिलदार साँवरिया उजड़ा चमन मेरा हुआ,गुलजार साँवरिया सच कहती है ये दुनिया,तुम हो हारे के सहारे बिन पानी जो नैय्या को,भव सागर पार करा दे मेरी डूबती नैय्या, का तू खेवनहार साँवरिया उजड़ा चमन मेरा,
तू दिलदार सांवरिया भजन
जब से साथी बना मेरा, तू दिलदार साँवरिया
उजड़ा चमन मेरा हुआ,गुलजार साँवरिया
सच कहती है ये दुनिया,तुम हो हारे के सहारे
बिन पानी जो नैय्या को,भव सागर पार करा दे
मेरी डूबती नैय्या, का तू खेवनहार साँवरिया
उजड़ा चमन मेरा,
करुणाकर करुणा करते,संकट प्रेमी के हरते
चाहे कैसी हो दुख परेशानी,तुझे देख के वो भी डरते
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मुझे हर पल तेरी, रहती दरकार साँवरिया
उजड़ा चमन मेरा,
तेरे एहसानों की कीमत,ना कभी चुका पाऊँगा
तेरी कृपा से अपनी,झोली भरता जाऊँगा
रूबी रिधम का बस, इक तू ही रिश्तेदार साँवरिया
उजड़ा चमन मेरा,
तू दिलदार सांवरिया | Tu Dildaar Sanwariya | Shyam Bhajan | Indu Sharma (Full HD Song)
Jab Se Saathi Bana Mera-2 Tu Diladaar Saanvariya Ujada Chaman Mera Hua,gulajaar Saanvariya
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।