तू है जटाधारी त्रिशूल भुजाधारी भजन
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को है संभाला,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को संभाला,
तेरी जय हो भोले, बोलो बम बम भोले,
तेरी जय हो भोले, बोलो बम बम भोले,
तेरे लिए भोले बाबा, दुनिया है दीवानी,
अपने लिए कुछ भी नहीं, जग के लिए दानी,
तेरे लिए भोले बाबा, दुनिया है दीवानी,
अपने लिए कुछ भी नहीं, जग के लिए दानी,
भर दी, झोली तू सबकी खाली,
भर दी, झोली तू सबकी खाली, आये दर पे जो सवाली,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को है संभाला,
बाघंबर को ओढ़े बाबा, भस्म को रमाये,
गंगाधर शीश सोहे डमरू बजाये,
बाघंबर को ओढ़े बाबा, भस्म को रमाये,
गंगाधर शीश सोहे डमरू बजाये,
बैठे शमशान धूणी रमाये,
बैठे शमशान धूणी रमाये,
तभी शिव शंकर कहलाये,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को है संभाला,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को है संभाला,
तू है जटाधारी, त्रिशूल भुजाधारी,
गले में है सर्पों की माला,
तूने पी के विष का प्याला,
सारे संसार को संभाला,
तेरी जय हो भोले, बोलो बम बम भोले,
तेरी जय हो भोले, बोलो बम बम भोले, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं