मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव शिव भजन

मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव शिव भजन

 

चारों दिशा भोले तेरी,
धरती अंबर ये जग तेरा,
चंदा सूरज भोले तेरे,
मैं तो बच्चा हूं तेरा,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव।

फूलों की कलियों में तू,
शहरों की गलियों में तू,
बस्ती और गांव की छांव में तू,
ऊंचे पर्वत में भी तू,
बहती नदियों में भी तू,
सागर की गहराई से,
गहरा भोले तू ,
तेरे जैसा न कोई देखा यहां,
सब देखा तू नहीं।

भोले तेरी ये माया,
कोई भी समझ न पाया,
मुनियों ने तुमको जाना,
मुनियों ने है पहचाना,
बरसों से तुम्हें ढूंढ़ता,
मैं आया तेरा दीवाना,
कैसे तुम दोगे दर्शन,
मुझको ये बात बताना।


Sab Tera Mahadev | Main Tera Tu mera | Hansraj Raghuwanshi | Official Video | Dj Strings |

महादेव का स्वरूप अनंत और सर्वव्यापी है। वे केवल कैलाश पर विराजमान नहीं, बल्कि हर दिशा, हर कण और हर जीव में व्याप्त हैं। चाँद, सूरज, धरती और आकाश सभी उनकी अद्भुत शक्ति और माया का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। फूलों की कोमल सुगंध में उनकी कृपा झलकती है, पर्वतों की ऊँचाई में उनकी अडिगता है, नदियों की धारा में उनकी शीतल करुणा और सागर की गहराई में उनका गूढ़ रहस्य छिपा है। इस विराट जगत में जहाँ भी दृष्टि जाती है, वहाँ भोलेनाथ की अमिट छाप ही दिखाई देती है। यही सर्वत्र उनकी उपस्थिति का अनुभव कराती है कि श्वास से लेकर सृष्टि तक सब उनका ही विस्तार है।  

उनकी माया इतनी अद्भुत है कि कोई साधारण मन उसे सम्पूर्ण रूप से समझ ही नहीं पाता। ऋषि-मुनि भी जिनके ध्यान और तपस्या में लीन होकर उनके अंश का अनुभव कर पाए, वही मानव जीवन के सच्चे आश्रय बने। महादेव तक पहुँचने का मार्ग किसी बाहरी आडंबर से नहीं, बल्कि सरल भक्ति, निष्कपट प्रेम और आत्मा की पुकार से प्रशस्त होता है। जब कोई साधक अहंकार और आसक्ति छोड़कर बालक की तरह भोलेनाथ को पुकारता है, तभी वे अनुग्रहपूर्वक सहज दर्शन देते हैं। वे देवों के देव हैं, परंतु अपने भक्तों के लिए पिता समान सरल और स्नेहमय हैं। इसीलिए हर आत्मा की अंतिम खोज अंततः उन्हीं पर आकर रुक जाती है, क्योंकि उनके जैसा कोई नहीं—वे ही सब कुछ हैं और सब उनका ही है।
 
Singer/Lyrics & Composer : Hansraj Raghuwanshi
Project Manager : Komal Saklani
Music : DJ String
DOP/Editing & Directed by : Satish Thakur
Digital Partner : Fatafat Digital 

यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post