मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव लिरिक्स

मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव


Latest Bhajan Lyrics

चारों दिशा भोले तेरी,
धरती अंबर ये जग तेरा,
चंदा सूरज भोले तेरे,
मैं तो बच्चा हूं तेरा,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव।

फूलों की कलियों में तू,
शहरों की गलियों में तू,
बस्ती और गांव की छांव में तू,
ऊंचे पर्वत में भी तू,
बहती नदियों में भी तू,
सागर की गहराई से,
गहरा भोले तू ,
तेरे जैसा न कोई देखा यहां,
सब देखा तू नहीं।

भोले तेरी ये माया,
कोई भी समझ न पाया,
मुनियों ने तुमको जाना,
मुनियों ने है पहचाना,
बरसों से तुम्हें ढूंढ़ता,
मैं आया तेरा दीवाना,
कैसे तुम दोगे दर्शन,
मुझको ये बात बताना।

Sab Tera Mahadev | Main Tera Tu mera | Hansraj Raghuwanshi | Official Video | Dj Strings |


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post