तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
मझधार में फँसा हूँ, ओ श्याम खाटू वाले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
लिए पतवार हाथों में, घनी काली सी रातों में,
घनी काली सी रातों में,
बड़ा हुआ खोया सा है बाबा, भगत तेरी ही यादों में,
भगत तेरी ही यादों में,
अब देर ना लगाओ,
अब देर ना लगाओ, आ जाओ, मुरली वाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
इशारा गर जो हो जाए, ये बेड़ा पार हो जाए,
ये बेड़ा पार हो जाए,
दयालु की नजर मुझपे, जरा इक बार हो जाए,
जरा इक बार हो जाए,
जीवन किया है मैंने,
जीवन किया है मैंने,अब तो तेरे हवाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
सुना है उजड़े चमन तू ही, सदा आबाद करता है,
सदा आबाद करता है,
तेरा ये हर्ष रो रो कर, तेरी फरियाद करता है,
तेरी फरियाद करता है,
इंकार ना सुनूंगा, इकरार वाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
मझधार में फँसा हूँ, ओ श्याम खाटू वाले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
मझधार में फँसा हूँ, ओ श्याम खाटू वाले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
लिए पतवार हाथों में, घनी काली सी रातों में,
घनी काली सी रातों में,
बड़ा हुआ खोया सा है बाबा, भगत तेरी ही यादों में,
भगत तेरी ही यादों में,
अब देर ना लगाओ,
अब देर ना लगाओ, आ जाओ, मुरली वाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
इशारा गर जो हो जाए, ये बेड़ा पार हो जाए,
ये बेड़ा पार हो जाए,
दयालु की नजर मुझपे, जरा इक बार हो जाए,
जरा इक बार हो जाए,
जीवन किया है मैंने,
जीवन किया है मैंने,अब तो तेरे हवाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
सुना है उजड़े चमन तू ही, सदा आबाद करता है,
सदा आबाद करता है,
तेरा ये हर्ष रो रो कर, तेरी फरियाद करता है,
तेरी फरियाद करता है,
इंकार ना सुनूंगा, इकरार वाले रे,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
मझधार में फँसा हूँ, ओ श्याम खाटू वाले,
तूफ़ा में घिर गया हूँ, छायें हैं मेघ काले,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- खाटू के बाबा श्याम मेरी राखोगे लाज लिरिक्स Khatu Ke Baba Shyam Meri Raakhoge Laaj Lyrics
- एक बार आओजी साँवरिया म्हारें आंगणे लिरिक्स Ek Baar Aaoji Sanwariya Mhare Aangane Lyrics
- सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है लिरिक्स Sanware Tere Dar Ke Lakho Hi Deewane Hai Lyrics
- कभी रुठना ना मुझसे तूँ श्याम साँवरे लिरिक्स Sanjay Mittal Kabhi Ruthana Na Lyrics
- ऐ मेरे श्याम तू ही सहारा है भजन लिरिक्स Aie Mere Shyam Tu Hi Sahara Hai Bhajan Lyrics
- ऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता लिरिक्स Aie Mere Sanware Tu Bata Rasta Lyrics Sanjay Mittal
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |