ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जायेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा।
एक अटल भरोसा ही था, सीता को प्रभु भक्ति पर, और प्रभु को भी था भरोसा, श्री हनुमत की शक्ति पर, चाहे लाख बड़ा हो सागर, ये लांघ जायेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा।
प्रभु नाम का सुमिरन ही तो, विभीषण करता आया, उस सुमिरन के बल पर ही, हनुमान को सम्मुख पाया, हर सच्चे भक्त का प्रभु से, ये मिलन करायेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा।
योगी सुमिरन की युक्ति, तेरा प्रभु से योग कराये, खुद रामायण भी भक्तो, हरि नाम महत्व बताये, इस पावन नाम सहारे, भव पार जायेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा।
ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जायेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा, तू राम नाम का सुमिरन कर, हनुमान आयेगा।
| ये अटल भरोसा प्यारे | तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा | HANUMAN BHAJAN | BY SD |
CONTACT : +91-9810108326 / 9910313208 SINGERS : SARLA DAHIYA PINKY SHARMA, MAMTA GUPTA, JYOTI, AARTI, NEERJA DAHIYA GOSWAMI आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं