तुझे देखकर याद आए वो कहानी

तुझे देखकर याद आए वो कहानी

 
तुझे देखकर याद आए वो कहानी Tujhe Dekhkar Yaad Aaye Wo Kahani Lyrics

तुझे देखकर याद आए वो कहानी
इस दिन के लिए मिटी कई जिंदगानी
सलामत रहे जब तक रहे धरती अंबर
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत
धरती से अंबर तक मैं तुझे लहरा दूं
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत

अपना लहू इस माटी में मिला दूं
तेरी आन के लिए मैं खुद को मिटा दूं
जो सांसे हो बंद मेरी तुझसे मै लिप्टू
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत
धरती से अंबर तक मैं तुझे लहरा दूं
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत 



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post