तुझे देखकर याद आए वो कहानी
तुझे देखकर याद आए वो कहानी
इस दिन के लिए मिटी कई जिंदगानी
सलामत रहे जब तक रहे धरती अंबर
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत
धरती से अंबर तक मैं तुझे लहरा दूं
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत
अपना लहू इस माटी में मिला दूं
तेरी आन के लिए मैं खुद को मिटा दूं
जो सांसे हो बंद मेरी तुझसे मै लिप्टू
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत
धरती से अंबर तक मैं तुझे लहरा दूं
यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं