उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण भजन

उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े भजन 

उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े भजन Uddhar Karo Bhagwan Tumahari Sharan Pade Lyrics
 
उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े।
भव पार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े॥

कैसे तेरा नाम धियायें कैसे तुम्हरी लगन लगाये।
हृदय जगा दो ज्ञान तुम्हरी शरण पड़े॥

पंथ मतों की सुन सुन बातें द्वार तेरे तक पहुंच न पाते।
भटके बीच जहान तुम्हरी शरण पड़े॥

तू ही श्यामल कृष्ण मुरारी राम तू ही गणपति त्रिपुरारी।
तुम्ही बने हनुमान तुम्हरी शरण पड़े॥

ऐसी अन्तर ज्योति जगाना हम दीनों को शरण लगाना।
हे प्रभु दया निधान तुम्हरी शरण पड़े॥ 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post