वो है साँवरा मुरली वाला है भजन
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है,
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है,
जिस को लगी लगन, विश्वाश हो गया,
जिस को लगी लगन, विश्वाश हो गया,
पग पग पे श्याम का, उसे साथ मिल गया,
दुःख जो भी आया, टिक नहीं पाया ,
दुःख जो भी आया, टिक नहीं पाया ,
दुखड़े मिटाने वाला है,
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है,
रिश्ता अनोखा ये, जिससे भी जुड़ गया,
खाटू के श्याम में उसे, गोपाल मिल गया,
सपनों में आये फिर छुप जाए,
माखन चुराने वाला है,
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है,
बस प्रेम से इसे, तू याद करता जा,
बस प्रेम से इसे, तू याद करता जा,
हर पल की है खबर इसे,
फ़रियाद करता जा,
उदास न होना, धीरज न खोना,
भगतो का रखवाला है,
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है,
लेता परीक्षा वो, अपने ही प्यारों की,
लेता परीक्षा वो, अपने ही प्यारों की,
हो जाते वो करीब, ऐसे दीवानो की,
बने जो सुदामा, मिले उसे कान्हा,
गले से लगाने वाला है,
वो है साँवरा, मुरली वाला है,
हारे का सहारा, भगतों का प्यारा,
यही श्याम खाटू वाला है, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं