तेरे श्री चरणों से नाता जोड़ लेंगे भजन
तेरे श्री चरणों से नाता जोड़ लेंगे हम भजन
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का, खोल लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
बड़े ही प्यार से हमने, तुम्हारा दर सजाया है,
तेरे आने की खुशियों में, तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनों में मिश्री सी,
तेरे भजनों में मिश्री सी, ओ बाबा घोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरी प्यारी सी मूरत को, ओ बाबा हम भी देखेंगे,
तेरे मन पावन चरणों से, लिपट कर हम भी देखेंगे,
छुपी हैं दिल में जो बातें, वो तुमसे बोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे इस हर्ष की आशा ओ बाबा तोड़ ना देना,
बड़ी उम्मीद लाया हूँ, ये वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा, बड़ा अनमोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का, खोल लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का, खोल लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
बड़े ही प्यार से हमने, तुम्हारा दर सजाया है,
तेरे आने की खुशियों में, तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनों में मिश्री सी,
तेरे भजनों में मिश्री सी, ओ बाबा घोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरी प्यारी सी मूरत को, ओ बाबा हम भी देखेंगे,
तेरे मन पावन चरणों से, लिपट कर हम भी देखेंगे,
छुपी हैं दिल में जो बातें, वो तुमसे बोल देंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे इस हर्ष की आशा ओ बाबा तोड़ ना देना,
बड़ी उम्मीद लाया हूँ, ये वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा, बड़ा अनमोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा, ये दिल का, खोल लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
तेरे श्री चरणों से, नाता जोड़ लेंगे हम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हर हर शिव शंभू Har Har Shambhu Bhajan
- शंकर जी आये Shankar Ji Aaye
- तू दूर ना होना शंभू female Tu Dur Na Hona Shambhu
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
