Har Har Shambhu Shiv Bhajan Lyrics
हर हर शिव शंभू,
जय जय शिव शंभू,
मेरे भोले शंभू अंतर्यामी,
सबके स्वामी,
भोले भाले शिव शंभू,
हर हर शिव।
शंभू भोलेनाथ शंभू,
जय हो तेरी शंभू शंभू शंभू शंभू,
कारण हो तुम तुम ही निवारण,
राम के प्रिय हो या हो रावण,
सत्य भी तुम हो तुम हो सुंदर,
ॐ तुम्हीं हो तुम हो हर हर,
देव ऋषि या मानव दानव,
सबके निराले तुम,
कण कण में है तेरी छाया,
सृष्टि में ही तेरी काया,
भरण तुम्हीं हो वरण तुम्हीं हो,
जन्म तुम्हीं हो मरण तुम्हीं हो,
हे अखिलेश्वर हे सर्वेश्वर,
सबसे निराले तुम,
मेरे भोले शंभू,
अन्तर्यामी सबके स्वामी,
भोले भाले शिव शंभू।
हर हर शिव शंभू,
भोलेनाथ शंभू,
जय हो तेरी शंभू,
शंभू शंभू शंभू।
हर हर शिव शम्भू | SHIV BHAJAN 2024 | SUYOG PATHAK & RAKESH MIRDHA | SRM Production
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|