आ जाओ सारे मिलके श्री श्याम को रिझाएँ भजन
आ जाओ सारे मिलके, श्री श्याम को रिझाएँ,
श्री श्याम प्रेमियों से, मिलने मिलाने आए,
ऐसा सुनहरा मौका, शायद दिखे दोबारा,
श्री श्याम की कृपा से, देखा है ये नजारा,
ये प्यार साँवरे का, ये प्यार साँवरे का,
सबकी समझ ना आए,
आ जाओ सारे मिल के, श्री श्याम को रिझाएँ,
शहनाई बज रही है, वो मुरली बजा रहा है,
सब श्याम प्रेमियों को, बाबा बुला रहा है,
झोली भरेंगे सबकी, झोली भरेंगे सबकी,
जैसी जो अरजी लाए,
आ जाओ सारें मिलके, श्री श्याम को रिझाएँ,
ऊँगली पकड़ के जिनकी, हमनें ये राह पाई,
"गुरु काशीराम" जी से, हमने ये प्रीत पाई,
बीता वो हर नजारा, बीता वो हर नजारा,
हमको वो याद आए,
आ जाओ सारें मिलके, श्री श्याम को रिझाएँ,
आ जाओ सारे मिलके, श्री श्याम को रिझायें,
श्री श्याम प्रेमियों से, मिलने मिलाने आए।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं