तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरुरी है भजन
चल भगताँ हूँण श्याम दे चलिए,
साड्डा दूजा होर ना ठिकाणा,
जग सारा हूँण रैन बसेरा,
बाज रुकणा नियाणा,
तेरा साथ निभायेगा, विश्वास ज़रूरी है,
तेरी बिगड़ी बनाएगा, विश्वास जरुरी है,
जिस दिन भी तू सच्चे मन से, इसका हो जाएगा,
उस दिन से तू हर पल उसको, अपने सँग पायेगा,
तेरे संग संग चलेगा ये,
तेरे संग संग चलेगा ये, आभास जरुरी है,
आभास जरुरी है,
होके मगन जब भी तू उसके भजनों को गायेगा,
गर हो भरोसा पक्का, तेरे सामने आएगा,
प्यास नैनों की बुझायेगा,
प्यास नैनों की बुझायेगा, पर प्यास जरूरी है,
पर प्यास जरूरी है,
श्याम नाम की मस्ती में तू "अरविन्द" (गायक) अब तो खो जा,
छोड़ के चिंता और फिकर तू गोद में इसकी सो जा,
हाथ सिर पे फिरायेगा, एहसास जरुरी है,
एहसास जरुरी है,
तेरी बिगड़ी बनाएगा,
तेरी बिगड़ी बनाएगा, विश्वास जरुरी है,
विश्वास जरुरी है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं