बड़ी आस लेके आया बाबा मैं तेरे द्वारे भजन
बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
रख लेना लाज मेरी, गर्दिश में है सितारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे,
वीरान दिल को तुमने, गुलशन की रौनकें दी,
वीरान दिल को तुमने, गुलशन की रौनकें दी,
देखें है हमने तेरी, देखें है हमने तेरी,
रहमत के ये नज़ारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे,
दीनों पे दुबलों पे, की है दया की छायाँ,
दीनों पे दुबलों पे, की है दया की छायाँ,
दिल में बसायां उनको, दिल में बसायां उनको,
कल थे जो बेसहारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे,
हद से गुजर गई है, मेरी बेकशी कन्हैया,
हद से गुजर गई है, मेरी बेकशी कन्हैया,
कहीं दुःख ना मार डाले, कहीं दुःख ना मार डाले,
होते हुए तुम्हारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे,
मेरी मुश्किले हटाकर, वरदान ऐसा देना,
मेरी मुश्किले हटाकर, वरदान ऐसा देना,
"गजेसिंह" (लेखक) रोज तेरे, "गजेसिंह" रोज तेरे,
पावन चरण पखारें,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बड़ी आस लेके आया, बाबा मैं तेरे द्वारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
रख लेना लाज मेरी, गर्दिश में है सितारे,
बाबा मैं तेरे द्वारे, बाबा मैं तेरे द्वारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं