अब के बरस बाबा बर्फ़ानी अमर नाथ बुलवाना
अब के बरस बाबा बर्फ़ानी, अमर नाथ बुलवाना,
बाबा तेरी पावन गुफा का, मुझको दर्शन पाना,
अब के बरस बाबा बर्फ़ानी, अमर नाथ बुलवाना,
ओ रे बाबा बर्फ़ानी, भूखे को अन्न, प्यासे को पानी,
बीते कितने बरस जीवन के, कितना जीवन बाकी है,
मैं क्या जानूँ तू सब जाने कितनी साँसे बाकी हैं,
मैं क्या जानूँ तू सब जाने कितनी साँसे बाकी हैं,
जितने मेरे साँस बचे हैं,
जितने मेरे साँस बचे हैं, अपना नाम जपाना,
बाबा तेरी पावन गुफा का, मुझको दर्शन पाना,
अब के बरस बाबा बर्फ़ानी, अमर नाथ बुलवाना,
ओ रे बाबा बर्फ़ानी, भूखे को अन्न, प्यासे को पानी,
जन्म मरण का बंधन कटता, अमर नाथ में आने से,
कष्ट कलेश सुना है कटता, गुफा के दर्शन पाने से,
मैं भटका हूँ दर दर भोले,
मैं भटका हूँ दर दर भोले, रास्ता मुझे दिखाना,
बाबा तेरी पावन गुफा का, मुझको दर्शन पाना,
अब के बरस बाबा बर्फ़ानी, अमर नाथ बुलवाना,
ओ रे बाबा बर्फ़ानी, भूखे को अन्न, प्यासे को पानी,
इक दर्शन की आस है भोले, अमरनाथ मैं आऊँ,
मुझे से भली चरण रज तेरी, उस माटी में मिल जाऊँ,
मैं कमला हूँ भोले मेरा,
मैं कमला हूँ भोले मेरा, मुझे छोड़ ना जाना,
बाबा तेरी पावन गुफा का, मुझको दर्शन पाना,
अब के बरस बाबा बर्फ़ानी, अमर नाथ बुलवाना,
ओ रे बाबा बर्फ़ानी, भूखे को अन्न, प्यासे को पानी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं