कन्हैया आजा आजा अकेली छोड़ के ना जा भजन
राधे बनी दीवानी, ओ मेरे कान्हा,
नन्द लाला, गोपाला,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
ले माखन खा ले ताज़ा,
राधे बनी हो राधे बनी,
आने का वादा कान्हा, किया क्यों था परसों,
बीत गएँ हैं जाने कितने ही बरसों,
बीत गएँ हैं जाने कितने ही बरसों,
याद में तेरी, याद में तेरी,
याद में तेरी, गुजर ना जाए ये ज़माना,
नन्द लाला, गोपाला,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
ले माखन खा ले ताज़ा,
राधे बनी हो राधे बनी,
नहीं दिन रैन चैन, तुम बिन साँवरे,
नैना तो रो रो मेरे, कैसे हुए बावरे,
नैना तो रो रो मेरे, कैसे हुए बावरे,
सखियाँ पगली, सखियाँ पगली,
सखियाँ पगली, देतीं हैं मुझको ताना,
नन्द लाला, गोपाला,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
ले माखन खा ले ताज़ा,
राधे बनी हो राधे बनी,
जल्दी से आवो, आवो, रास रचैया,
बंसी बजैया सुनो, दाऊ जी के भैया,
"भीम सैन" (लेखक) कहे, भीम सैन,
भीम सैन कहे आकर प्रीत निभाना,
नन्द लाला, गोपाला,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
ले माखन खा ले ताज़ा,
राधे बनी हो राधे बनी,
राधे बनी दीवानी, ओ मेरे कान्हा,
नन्द लाला, गोपाला,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
कन्हैया आजा आजा, अकेली छोड़ के ना जा,
ले माखन खा ले ताज़ा,
राधे बनी हो राधे बनी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं