बाबा बनवा दे खाटू में घर एक मेरो परमानेंट
श्याम मेरी अरजी है इतनी,
सुन लो बस एक बार,
बणवा दो घर खाटू में,
मेरो भी दातार,
दर झूठो दर थारो साँचो,
जाने हैं संसार,
ओ बाबा बनवा दे खाटू में,
घर एक मेरो परमानेंट,
बाबा बणवा दे,
बाबा बनवा दे खाटू में,
घर एक मेरो परमानेंट,
बाबा बणवा दे,
थारा धाम को बण जाऊं मैं,
थारा धाम को बण जाऊं मैं, साँवरियाँ सर्वेंट,
बाबा खाटू में,
ओ बाबा बनवा दे,
घर एक मेरो परमानेंट, बाबा खाटू में
माखन मिश्री और बटर को,
नित नित भोग लगाऊँगा,
माखन मिश्री और बटर को,
नित नित भोग लगाऊँगा,
श्रद्धा से थारे फूल चढ़ा के,
श्रद्धा से थारे फूल चढ़ा के,
खूब लगाऊं सेंट
बाबा बणवा दे,
ओ बाबा बणवा दे खाटू में,
घर एक म्हारों परमानेंट,
बाबा खाटू में बाबा बनवा दे,
दूर दूर का श्याम भगत से,
द्वार पे मीटिंग हो ज्यासी,
दूर दूर का श्याम भगत से,
द्वार पे मीटिंग हो जासी,
सबके हिवड़े की अभिलाषा,
सबके हिवड़े की अभिलाषा,
थे ही सुनो अर्जेंट
बाबा बणवा दे,
ओ बाबा बणवा दे खाटू में,
घर एक म्हारों परमानेंट,
बाबा खाटू में बाबा बनवा दे,
भगतां की रिक्वेस्ट ने बाबा थे,
तो कदे ना टालया हो,
भगतां की रिक्वेस्ट ने बाबा थे,
तो कदे ना टालया हो,
म्हारी भी अर्जी ने साँवरा,
म्हारी भी अर्जी ने साँवरा,
कर लीज्यो एक्सेप्ट,
बाबा बणवा दे,
ओ बाबा बणवा दे खाटू में,
घर एक म्हारों परमानेंट,
बाबा खाटू में बाबा बनवा दे,
अब तक जो भी मांग्यो,
थे ही दियो हर बार,
अब तक जो भी मांग्यो,
थे ही दियो हर बार,
सारो जग यो झूठो श्याम,
थे सच्ची सरकार,
जय हो जय हो लाख दातार,
जब तक आवे साँस म्हानें,
करूँ थारी जयकार,
थारे नाम को डंको बाबा आल वर्ल्ड में बाज रह्यो,
थारे ही नाम को डंको बाबा आल वर्ल्ड में बाज रह्यो,
थारी कृपा से मिले विक्ट्री,
थारी ही दया से मिले विजय है,
हंड्रेड पर्सेंट,
बाबा खाटू में,
ओ बाबा बनवा दे खाटू में,
घर एक मेरो परमानेंट, बाबा खाटू में बाबा बनवा दे,
बाबा खाटू में, बाबा खाटू में, बाबा खाटू में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं