चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ भजन

Chal Goura Tujhe Haridwar Main Ghuma Du Bhajan

 
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ भजन लिरिक्स Chal Goura Tujhe Haridwar Main Ghuma Du Bhajan Lyrics

जय शिव जय शिव, जय भोले,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
तेरे दिल की सारी बात बना दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
सुन ले गणपति की महतारी,

सावन का महीना आया, हम हरिद्वार जाएंगे,
गंगा के जल में हम डुबकी,  दोनों साथ लगाएंगे,
हरी की पौड़ी में जाके, तुझको नहला दूँ,
वहाँ की महिमा है न्यारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,

मेरे भक्त हजारों हैं, उनकी चिंता मैं गौरा,
तेरी खातिर मुझको तो, मिलता वक़्त बड़ा थोड़ा,
तेरे खातिर आज सारा काम मैं भुला दूँ,
समझे तू मेरी लाचारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,

सैर करा दूँ तुझको अब, छोड़ के अपने काम सभी,
हर पल गौरा तू मुझसे, खूब शिकायत करती थी,
तेरी गौरा सारी मैं, शिकायत मिटा दूँ,
मत ले टेंसन (Tension ) तू प्यारी,
सुन ले, गणपति की महतारी,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
चल गौरा तुझे हरिद्वार मैं घूमा दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
तेरे दिल की सारी बात बना दूँ,
जल्दी कर ले तैयारी,
सुन ले गणपति की महतारी,
सुन ले गणपति की महतारी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post