हे री झूलत प्यारी राधिका भजन
हे री झूलत प्यारी राधिका, हिंडोला झूलत दोऊ सरकार,
श्री वृषभानु लली संग राजत श्री नन्द जूं को लाल,
घन गरजत और दामिनी दमके, ऐ री रिमझिम परत फुंहार,
झुक झुक लाल लली मुख निरखत, मानत मोद अपार,
हे री झूलत प्यारी राधिका, हे री झूलत प्यारी राधिका,
संग झूले रे बृजराज, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
हे री झूलत प्यारी राधिका,
गौर वरण की राधिका, गौर वरण की राधिका,
और श्याम वरण घनश्याम, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
हे री झूलत प्यारी राधिका, हे री झूलत प्यारी राधिका,
संग झूले रे बृजराज, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
हे री झूलत प्यारी राधिका,
रिमझिम बरसे मेघवा, रिमझिम बरसे मेघवा,
और गरजत गगन विशाल, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
हे री झूलत प्यारी राधिका, हे री झूलत प्यारी राधिका,
संग झूले रे बृजराज, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
प्यारी प्यारी, प्यारी मेरी राधिका, प्यारी प्यारी, प्यारी मेरी राधिका,
और प्यारो मेरो नन्द लाल, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
हे री झूलत प्यारी राधिका, हे री झूलत प्यारी राधिका,
संग झूले रे बृजराज, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
सखिया झुलावे झूलना, सखिया झुलावे झूलना,
और चँवर झुलावे नन्द लाल, हे री झूलत प्यारी राधिका, संग झूले रे बृजराज, मैं वारी जाऊँ झूलन पे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|