शिवजी बिहाने चले भजन लिरिक्स Shivji Bihane Chale Bhajan Lyrics

शिवजी बिहाने चले भजन लिरिक्स Shivji Bihane Chale Bhajan Lyrics

 
शिवजी बिहाने चले भजन लिरिक्स Shivji Bihane Chale Bhajan Lyrics

बम भोळे, बम भोळे बम, बम, बम,
बम भोळे, बम भोळे बम, बम, बम,
शिवजी बिहाने चले, नंदी सजाय के
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
संग संग बाराती चले, भंगिया चढ़ाय के,
स्वांग रचाय के, भूतवा नचाय के आज,

गले नाग़ की माला सोहे, शिव के चंदा थाल रे,
ढोल नगाड़े बजे संख और बाजे घड़ियाल रे,
जब शिव बाबा करी तैयारी, मल के राख समशान से,
झूम झूम के देखो कैसे नाँचे  भूत शैतान रे,
कोई काळा, कोई गोरा, कोई छोटा कोई मोटा,
सबके दिल में है कैसी मस्ती समाई रे,
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
शिवजी बिहाने चले, नंदी सजाय के
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
संग संग बाराती चले, भंगिया चढ़ाय के,
स्वांग रचाय के, भूतवा नचाय के आज,

त्रिशूल हाथ ले भोले जी, जब डमरू बजाय डम डम रे,
स्वर्ग लोक की अप्सराएँ, नाँच उठी छम छम रे,
ऋषि मुनि के साथ चले ब्रह्मा विष्णु भगवान् रे,
देव लोक से फूल थे बरसे, झूम उठा ये जहान रे,
भोले पहुँचे ससुराई, भय से भागे नर और नारी,
गोरा के पतिया माने, कोमल रूप सजाई रे,
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
शिवजी बिहाने चले, नंदी सजाय के
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
संग संग बाराती चले, भंगिया चढ़ाय के,
स्वांग रचाय के, भूतवा नचाय के आज,
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
शिवजी बिहाने चले, नंदी सजाय के
भभूति रमाय के, ढोलवा बजाय के आज,
संग संग बाराती चले, भंगिया चढ़ाय के,
स्वांग रचाय के, भूतवा नचाय के आज,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें