इस मतलब की दुनियाँ में कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं लिरिक्स Is Matlab Ki Duniya Me Kahi Lyrics
इस मतलब की दुनियाँ में, कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं,
देख बनाकर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
इस मतलब की दुनियाँ में,
भले ही मूरत बन कर बैठा, पर है तेरे साथ खड़ा,
आये संकट जब भी तुझ पर, तुम से पहले श्याम लड़ा,
लौटा हो मायूस कभी कोई, ये ऐसा दरबार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
जिसने शीश का दान दिया हो, उनको क्या तुम परखोगे,
जो ना कृपा इनकी हो तो, पानी को भी तरसोगे,
मोह माया से रीझता हो ये, ऐसा साहूकार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
कहता "राज" (गायक ) की दुःख अपना, धीरज ना खोना प्यारे,
कही और ना जाना तुम बस, इनसे ही कहना प्यारे,
श्याम को जिसने जित लिया, कभी होती उसकी हार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
इस मतलब की दुनिया में, कही मिलता सच्चा प्यार नहीं,
देख बनाकर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
देख बनाकर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
इस मतलब की दुनियाँ में,
भले ही मूरत बन कर बैठा, पर है तेरे साथ खड़ा,
आये संकट जब भी तुझ पर, तुम से पहले श्याम लड़ा,
लौटा हो मायूस कभी कोई, ये ऐसा दरबार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
जिसने शीश का दान दिया हो, उनको क्या तुम परखोगे,
जो ना कृपा इनकी हो तो, पानी को भी तरसोगे,
मोह माया से रीझता हो ये, ऐसा साहूकार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
कहता "राज" (गायक ) की दुःख अपना, धीरज ना खोना प्यारे,
कही और ना जाना तुम बस, इनसे ही कहना प्यारे,
श्याम को जिसने जित लिया, कभी होती उसकी हार नहीं,
देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
इस मतलब की दुनिया में, कही मिलता सच्चा प्यार नहीं,
देख बनाकर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- साँवरे क्यों मुझसे ख़फा हो गया Sanvare Kyo Mujhse Khafa Ho Gaya
- इस मतलब की दुनियाँ में कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं Is Matlab Ki Duniya Me Kahi
- सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Sarkar
- वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है Wo Nasibon Se Jyada
- सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |