मतलब की दुनियाँ में कोई ना हमारा लिरिक्स Matlat Ki Duniya Me Koi Na Hamara Hai Lyrics
मतलब की दुनियाँ में, कोई ना हमारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
दुनियाँ की ठोकर खा, तेरे दर पे आया हूँ,
सच कहता हूँ बाबा, इस जग का सताया हूँ,
मझधार में है नैया, सूझे ना किनारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
झूँठी दुनियाँ वाले, सब मन के काले हैं,
मेरी जीवन डोरी, अब तेरे हवाले है,
ये दास तेरा बाबा, तकदीर का मारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
अब तुम ना सुनोगे तो, मैं और कहाँ जाऊँ,
जो जख्म मेरे दिल में, किस को मैं दिखलाऊँ,
जहाँ रहमत बरसती हैं, वो तेरा ही द्वारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
तेरे "भीम सैन" (लेखक) को तो, विपदा ने घेरा है,
मेरे सर पे छांयाँ अब घोर अँधेरा है,
तुमने तो लाखों को संकट से उबारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में, कोई ना हमारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
दुनियाँ की ठोकर खा, तेरे दर पे आया हूँ,
सच कहता हूँ बाबा, इस जग का सताया हूँ,
मझधार में है नैया, सूझे ना किनारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
झूँठी दुनियाँ वाले, सब मन के काले हैं,
मेरी जीवन डोरी, अब तेरे हवाले है,
ये दास तेरा बाबा, तकदीर का मारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
अब तुम ना सुनोगे तो, मैं और कहाँ जाऊँ,
जो जख्म मेरे दिल में, किस को मैं दिखलाऊँ,
जहाँ रहमत बरसती हैं, वो तेरा ही द्वारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में......
तेरे "भीम सैन" (लेखक) को तो, विपदा ने घेरा है,
मेरे सर पे छांयाँ अब घोर अँधेरा है,
तुमने तो लाखों को संकट से उबारा है,
मुझको तो मेरे बाबा, बस तेरा सहारा है,
मतलब की दुनियाँ में, कोई ना हमारा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं