दुनियाँ को नचाने वाले तुझे नचा देंगे भजन
हम जैसे दीवानो से लाला, तेरा पड़ा नहीं होगा पाला,
तेरे कीर्तन में,
तेरे कीर्तन में, हम ऐसी धूम मचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
लाखों ही भक्त तुम्हारे हैं, हम सेवक थोड़े न्यारे है,
तुम रुक नहीं पाओगे, वो भाव जगा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
जो हमसे भी तू न माना, तू जिसके वस में है कान्हा,
उस राधे रानी को ही यहाँ बुला लेंगे,
उस राधे रानी को ही यहाँ बुला लेंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
जैसे राधे रानी सँग में, तू रास रचाएँ मधुवन में,
यहाँ वही नज़ारा दुनियाँ को दिखला देंगे,
यहाँ वही नज़ारा दुनियाँ को दिखला देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
तेरे कीर्तन में हम आये हैं, जो सोच के मन में लाये हैं,
"सोनू" (लेखक) कहता है, करके वही दिखा देंगे,
"सविता" (गायिका" कहती है करके वही दिखा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
दुनियाँ को नचाने वाले, तुझे नचा देंगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं