जास्याँ खाटू धाम भजन
आयो रे आयो फागण झूम के आयो,
ल्यायो रे ल्यायो श्याम संदेशो ल्यायो,
ख़ुशी से है म्हारे मनड़ो है हरषायों,
हिवड़ो सुध बुध नींद गवायों,
रंगीलो फागण मेलो खुशियां मनाओं,
चालो रे चालो बाबा से मिलबा ने,
झलक श्याम की इन नैनो में, दिवस रैन मेरे घूमें,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
नैनां सारी रतियाँ जागे, एक पल भी दिल ना लागे,
मन का पँछी खाटू भागे, श्याम धणी का दर्शन करने,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
श्याम प्रेमियों की खातिर तो, फागण ही दिवाली,
फागण आते ही खिल जाती, है चेहरे की लाली,
दिल ये गुनगुनाएँ, चलो खाटू जाएँ,
लेकर ध्वजाएँ मिलकर, श्याम प्रेमियों संग म्हें तो,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
लेकर जाऊँ घर से ही मैं, केसर चन्दन रोली,
मंदिर के आँगन में खेलूँ , श्याम प्रभु संग होली,
ढपली बजाऊँ, भजन मैं सुनाऊँ,
श्याम को रिझाऊँ गाकर, फागण की धमाल म्हें तो,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
जब तक जीवन है ये बाबा, खाटू कभी ना छूटे,
हर ग्यारस पे आकर माधव, दर की मस्ती लूटे
आखरी दम तक, जन्मो जनम तक,
अपनी शरण रख बस इतना अरमान,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
झलक श्याम की इन नैनो में, दिवस रैन मेरे घूमें,
म्हें तो जास्याँ खाटू धाम, दिल ये झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
झूमें झूमें झूमें झूमें झूमें रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं