जग में पावन धाम साईं बाबा का भजन

जग में पावन धाम साईं बाबा का भजन

 जग में पावन धाम साईं बाबा का,
कितना प्यारा नाम साईं बाबा का।।

शिरडी से जो आए, यही कहता है,
शिरडी के कण-कण में साईं रहता है,
बन जा तू भी ग़ुलाम साईं बाबा का।
जग में पावन धाम साईं बाबा का।।

दान-दया की भिक्षा साईं देते हैं,
ना भक्तों की साईं परीक्षा लेते हैं,
ले ले तू इनाम साईं बाबा का।
जग में पावन धाम साईं बाबा का।।

बाबा की राहों में मुख जो मोड़ेंगे,
साथ ना उसका साईं बाबा छोड़ेंगे,
तू भी दामन थाम साईं बाबा का।
जग में पावन धाम साईं बाबा का।।

"सोनू" दास को, साईं तेरा सहारा है,
सबका मालिक एक है, तेरा इशारा है,
ऐसा पाक पयाम साईं बाबा का।
जग में पावन धाम साईं बाबा का।।


JAG ME PAAWAN DHAM || SAI BHAJAN || SONU DASS
Next Post Previous Post