खाटू नगरी में रंगों की बरसात हो गईं लिरिक्स Khatu Nagari Me Rango Ki Barsar Ho Gayi Bhajan Lyrics

खाटू नगरी में रंगों की बरसात हो गईं लिरिक्स Khatu Nagari Me Rango Ki Barsar Ho Gayi Bhajan Lyrics

 
खाटू नगरी में रंगों की बरसात हो गईं लिरिक्स Khatu Nagari Me Rango Ki Barsar Ho Gayi Bhajan Lyrics

आया फागण मेला, ओय क्या बात हो गईं,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,
मौसम रंग रंगीला, ओय क्या बात हो गईं,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,

भक्तों की टोली, चली खेलनें होली,
 लेकर भर रंगो की झोली,
घर से निकले हैं, मन में यही लेके उमंग,
अबके खेलेंगे होली, खाटू वाले के संग,
छोड़ के सारा झमेला, ओय क्या बात हो गई,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,

श्याम के द्वारे, गूँजे जयकारे,
दिलकश लगे सारे नज़ारें,
फागण मेले की भक्तों, है अलग पहचान,
देखो हाथों में सबके, बाबा श्याम का निशान,
चले भक्तों का रेला, ओय क्या बात हो गई,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,
धूम मची है, खाटू नगरी सजी है,
प्रेमियों पे खुमारी चढ़ी है,
सांवरे ने लगाया, ऐसा अपना ही रंग,
कोई पागल दीवाना, कोई बनके मलंग,
नाचे "कुंदन अकेला" (लेखक) ओय क्या बात हो गई,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,
आया फागण मेला, ओय क्या बात हो गई,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गई,
मौसम रंग रंगीला, ओय क्या बात हो गई,
खाटू नगरी में रंगों की, बरसात हो गईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url