सारी दुनियाँ में ऊंची मेरी शान हो गई भजन

सारी दुनियाँ में ऊंची मेरी शान हो गई भजन Sari Duniya Me Unchi Meri Shan Ho Gayi

 
सारी दुनियाँ में ऊंची मेरी शान हो गई भजन लिरिक्स Sari Duniya Me Unchi Meri Shan Ho Gayi Lyrics

सारी दुनियाँ में ऊंची, मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,

मैं था निर्बल बड़ा, बेसहरा बड़ा,
मुश्किलों से अकेला, लड़ा था बड़ा,
सारी दुनियाँ ही मुझ पर, मेहरबान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,

मुझकों भक्ति में इनकी, आनंद आ गया,
मेरी बेरंग दुनियाँ  में, रंग छा गया,
सारी दुनियाँ की खुशियाँ, मेरे नाम हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
ज्यादा कहता मगर, कह नहीं पा रहा,
चुप रहता मगर, रह नहीं पा रहा,
"मित्तल" (कन्हैया मित्तल जी-लेखक) की जान, 
इन पर कुर्बान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
सारी दुनियाँ में ऊँची, मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें