(कृपा ) श्याम करदे कृपा की नजर भजन
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
डाल एक बारी ऐथे भी नज़र,
हो, डाल एक बारी ऐथे भी नज़र, भगत तेरा तर जाएगा,
डाल एक बारी ऐथे भी नज़र, भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
डोर जिंदगी की सौंप दूँगा, तुझे एक बार मैं,
तुझे ही पुकारूँगा मैं बीच मझधार मैं,
तेरी भक्ति का,
हो, तेरी भक्ति का आएगा असर, भगत तेरा तर जाएगा,
तेरी भक्ति का आएगा असर, भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
तेरे जैसा साथी नहीं कोई दूजा संसार में,
तू ही एक सच्चा साथी झूठे संसार में,
जब लेगा श्याम,
हो, जब लेगा श्याम मेरी तू खबर, भगत तेरा तर जाएगा,
जब लेगा श्याम मेरी तू खबर, भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
बाबा तू सब जाने, तुझसे मैं क्या कहूँ,
बाबा तू सब जाने, तुझसे मैं क्या कहूँ,
तू ही मेरा सबकुछ है, तुझसे दिल की कहूँ,
बाबा तू सब जाने, तुझसे मैं क्या कहूँ,
हारे का सहारा एक तू ही तो है साँवरे,
मैं भी तो हूँ हारा, बहियाँ मेरी भी तो थाम ले,
कब तक बाबा,
हो, कब तक बाबा रखूँ मैं सबर, भगत तेरा तर जाएगा,
कब तक बाबा रखूँ मैं सबर, सबर मेरा टूट जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
डाल एक बारी ऐथे भी नज़र,
हो, डाल एक बारी ऐथे भी नज़र, भगत तेरा तर जाएगा,
डाल एक बारी ऐथे भी नज़र, भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की नजर, तेरा क्या बिगड़ जाएगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...