इक तेरा सहारा काफी है भजन Ek Tera Sahara Kafi Hai Bhajan Lyrics
कोई और सहारा हो ना हो,
इक तेरा सहारा काफी है,
हे श्याम मेरे मन में गूंजे,
बस नाम तुम्हारा काफी है।
धन दौलत की कोई चाह नहीं,
शुभ दर्शन तेरे हो जायें,
मेरे सिर पर रखना हाथ सदा,
इतना ही गुजारा काफी है।
भवसागर में है नाव मेरी,
तुम बनकर मांझी पार करो,
कलयुग के अवतारी तेरी,
चौखट का किनारा काफी है।
तेरे दर की धूल माथे पे सजे,
चन्दन टीका बन जाती है,
दौड़े चले आते हो जिसने,
इक बार पुकारा काफी है।
चरणों में तेरे शीश झुका,
मैं बार बार प्रणाम करूं,
पेन्टर तेरी शुभ दृष्टि ने,
श्रृष्टि को संवारा काफी है।
कोई और सहारा हो ना हो,
इक तेरा सहारा काफी है,
हे श्याम मेरे मन में गूंजे,
बस नाम तुम्हारा काफी है।
इक तेरा सहारा काफी है,
हे श्याम मेरे मन में गूंजे,
बस नाम तुम्हारा काफी है।
धन दौलत की कोई चाह नहीं,
शुभ दर्शन तेरे हो जायें,
मेरे सिर पर रखना हाथ सदा,
इतना ही गुजारा काफी है।
भवसागर में है नाव मेरी,
तुम बनकर मांझी पार करो,
कलयुग के अवतारी तेरी,
चौखट का किनारा काफी है।
तेरे दर की धूल माथे पे सजे,
चन्दन टीका बन जाती है,
दौड़े चले आते हो जिसने,
इक बार पुकारा काफी है।
चरणों में तेरे शीश झुका,
मैं बार बार प्रणाम करूं,
पेन्टर तेरी शुभ दृष्टि ने,
श्रृष्टि को संवारा काफी है।
कोई और सहारा हो ना हो,
इक तेरा सहारा काफी है,
हे श्याम मेरे मन में गूंजे,
बस नाम तुम्हारा काफी है।
Shyam Sahara Kafi Hai || श्याम सहारा काफ़ी है || Rohit Verma || Madan Painter || latest Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Rohit verma
Lyrics : Madan Painter
Lyrics : Madan Painter
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |