लगन आई हरे भरे भजन
लगन आई हरे भरे
लगन आई मेरे अँगना,
चाचा सज गए. चाची सज गईं,
सज गयी सारी बारात,
रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,
लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
मामा सज गए. मामी सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,
रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,
लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
भईया सज गए. भाभी सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,
रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,
लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
फूफा सज गए. बुआ सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,
रघुन्नदन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,