लगन आई हरे भरे भजन

लगन आई हरे भरे भजन

 
लगन आई हरे भरे भजन लिरिक्स Lagan Aai Hare Bhare Bhajan Lyrics

लगन आई हरे भरे
लगन आई मेरे अँगना,
चाचा सज गए. चाची सज गईं,
सज गयी सारी बारात,

रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,

लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
मामा सज गए. मामी सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,

रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,

लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
भईया सज गए. भाभी सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,
 
रघुनन्दन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,

लगन आई हरे- भरे
लगन आई मेरे अँगना,
फूफा सज गए. बुआ सज गयीं,
सज गयी सारी बारात,

रघुन्नदन तो ऐसे सज गए,
जैसे श्री भगवान,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post