लीले पे चढ़के आजा भजन
पल पल तेरी याद सतावे, निकल काळजा जावे,
रे लीले पे चढ़ के, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ओ हारे के सहारे, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
तेरी सूरत दिखला दे तू, इक बारी ओ साँवरा,
घणी देर रह नहीं सकता, हो जाऊँगा बावरा,
तेरे नाम के जोगी, प्यार के रोगी ने क्यों इब तरसावे,
रे लीले पे चढ़ के, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ओ हारे के सहारे, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
चर्चे सुने स बाबा तेरे दरबार के,
जीत जावे वो भी पल में आवे स जो हार के,
इसी हार मैं बार बार चाहूँ अगर तू मिल जावे,
रे लीले पे चढ़ के, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ओ हारे के सहारे, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
"सोनी"(लेखक ) का भरोसा बाबा खाटू वाळा श्याम है,
विक्की का भी हो रहा तेरे स ही नाम है,
दुनियाँ दारी भूल के बाबा, तन्ने भजन सुणावे,
रे लीले पे चढ़ के, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ओ हारे के सहारे, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
पल पल तेरी याद सतावे, निकल काळजा जावे,
रे लीले पे चढ़ के, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ओ हारे के सहारे, आ जाना ना ज्यादा देर लगावे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...