खाटूवाले मैं तेरा दीवाना भजन
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना भजन
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
तेरे क़ाबिल नहीं, पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
मुश्किलों में तुम्हे ढूढ़ता हूँ, मुश्किलों में तुम्हे ढूढ़ता हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ, मैं ख़ुशी में तुम्हे भूलता हूँ,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा, अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
मेरे अवगुण मिटा, दास आखिर तेरा हूँ मैं बाबा,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
पूछूँ रो रो बता, तूनें मुझको भला क्यों बिसारा,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
चाहे जैसा मुझे तू समझना, चाहे जैसा मुझे तू समझना,
"हर्ष" (लेखक विनोद अग्रवाल "हर्ष" ) विनती यही, हाथ किरपा का यूँ ही रखना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
तेरे क़ाबिल नहीं, पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
तेरे क़ाबिल नहीं, पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
मुश्किलों में तुम्हे ढूढ़ता हूँ, मुश्किलों में तुम्हे ढूढ़ता हूँ,
बड़ा खुदगर्ज हूँ, मैं ख़ुशी में तुम्हे भूलता हूँ,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा, अवगुणों से भरा हूँ मैं बाबा,
मेरे अवगुण मिटा, दास आखिर तेरा हूँ मैं बाबा,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
पूछूँ रो रो बता, तूनें मुझको भला क्यों बिसारा,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
चाहे जैसा मुझे तू समझना, चाहे जैसा मुझे तू समझना,
"हर्ष" (लेखक विनोद अग्रवाल "हर्ष" ) विनती यही, हाथ किरपा का यूँ ही रखना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
तेरे क़ाबिल नहीं, पर जैसा भी हूँ तू निभाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
खाटूवाले मैं तेरा दीवाना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- दो आँसू बचाए रखना Do Aanshu Bachaye Rakhana
- कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा कान्हूडा Kanhaiya Meri Godi Aaja Kanhuda Meri Godi
- सेवक लाए हैं भँगिया भोले बाबा छान के Sevak Laye Hain Bhangiya Bhole Baba
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
