श्याम मेरा कोई नही सँसार में भजन

श्याम मेरा कोई नही सँसार में भजन

 
श्याम मेरा कोई नही सँसार में भजन लिरिक्स Mera Koi Nahi Sansar Me Bhajan Lyrics

प्रभु श्याम बचा ले,
प्रभु श्याम बचा ले, मेरी नाँव फँसी मजधार में ,
अब आके पार लगा दे मेरा कोई नही संसार में,
प्रभु श्याम बचा ले, मेरी नाँव फँसी मजधार में ,

नदियाँ है बड़ी गहरी ना सूझता किनारा,
डूबी हुई कश्ती को दे श्याम तू सहारा,
खाये हिचकोले, ये डगमग डोले,
बड़ी तेज गति है बयार में,
अब आके पार लगा दे, मेरा कोई नही सँसार में,
प्रभु श्याम बचा ले, मेरी नाँव फँसी मजधार में ,

पतवार भी तुम्ही हो, तुम ही मेरे खिवैयाँ,
आ जाओ बन माझी, मेरे श्याम ओ कन्हियाँ,
तुम ही रखवाले, इस मतलबी सँसार में,
अब आके पार लगा दे, मेरा कोई नही सँसार में,
प्रभु श्याम बचा ले, मेरी नाँव फँसी मजधार में ,

सारे जहाँ में गूँजे तेरे नाम का जयकारा,
हारे का साथी बाबा श्री श्याम है हमारा
मुझे अपना बना ले मैं भटक रहा बेकार में,
अब आके पार लगा दे, मेरा कोई नही सँसार में,
प्रभु श्याम बचा ले, मेरी नाँव फँसी मजधार में ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
You may also like
Next Post Previous Post