मेरा मिलन करदो मेरे राम से भजन लिरिक्स

मेरा मिलन करदो मेरे राम से भजन लिरिक्स Mera Milan Kara Do Mere Ram Se Bhajan

 
मेरा मिलन करदो मेरे राम से भजन लिरिक्स Mera Milan Kara Do Mere Ram Se Bhajan Lyrics

राम कथा जहा होत है, तहा तिहारो बास,
राम दुहाई सुन हो प्रभु, दुखिया की अरदास,
सागर पर से सीता का, समाचार लाने वाले,
हनुमान तुम हो, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला हैं, प्रसाद तेरे नाम से,
मैंने बोला हैं, प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो मेरे राम से,
मेरा मिलन करा दो मेरे राम से,
मिलन करदो मेरे राम से,
 
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश तिहु लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवन सूत नामा
वो माने या ना माने, मैंने मान लिया उसे अपना,
वही मेरा जीवन साथी, वही मेरे प्यार का सपना,
सबके काम बनने वाले, बिछड़े मीत मिलाने वाले,
सबके काम बनने वाले, बिछड़े मीत मिलाने वाले,
बड़ी आस लेके आयी हु मैं राम से,
बड़ी आस लेके आयी हु मैं राम से,
मेरा मिलन करा दो मेरे राम से,
मिलन करा दो मेरे राम से,

संकट कटे मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा,
जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरुदेव की नाई,
हे राम सिया के प्यारे, इक जोगण तुम्हे पुकारे,
विश्वास हैं मेरा प्रीतम, मिल जायेगा तुम्हारे द्वारे,
मंगल के दिल मंगल कर दो, वो मिल जाये ऐसा वर दो,
मंगल के दिल मंगल कर दो, वो मिल जाये ऐसा वर दो,
खाली हाथ न लौटूँगी, तेरे धाम से,
खाली हाथ न लौटूँगी, तेरे धाम से,
मेरा मिलन करा दो मेरे राम से,
मिलन करा दो मेरे राम से,
जो यह पढ़े हनुमान चालीसा,
होये सिद्धि साकी गोरी सा,
तुलसी दास सदा हरि चेरा,
कीजे नाथ हृदय मह डेरा,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें