तेरे चरणों में आके गुरुवर जिंदगी
रोम रोम में राम है,
राम नाम आधार,
राम रटन जब मैं लगा,
और रटन बेकार।
तेरे चरणों में आके गुरुवर,
जिंदगी क्या से क्या हो गयी है,
जब से थामा है दामन तुम्हारा,
सारी मुश्किल आसां हो गई है।
तेरी भक्ति का दीपक जलाया,
मैंने मंदिर में तुमको बसाया,
बन रहे हैं सभी काम मेरे,
जब से तेरी कृपा हो चली है,
जब से थामा है दामन तुम्हारा,
सारी मुश्किल आसां हो गई है।
कोई चिंता नही जिंदगी में,
जबसे तरी शरण में गये हैं,
होते होते रहे तेरे दर्शन,
बस यही कामना हो चली है,
जब से थामा है दामन तुम्हारा,
सारी मुश्किल आसां हो गई है।
तेरे चरणों में आके गुरुवर,
जिंदगी क्या से क्या हो गयी है,
जब से थामा है दामन तुम्हारा,
सारी मुश्किल आसां हो गई है।
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi