मेरा मिलन करा दो श्री राम से भजन लिरिक्स Mera Milan Kara Do Shri Ram Se Bhajan Lyrics
सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है,
मैंने बोलै है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
हे राम सिया के प्यारे, इक जोगण तुम्हे पुकारे,
विश्वास हैं मेरा प्रियतम, मिल जायेगा तुम्हारे द्वारे,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवन सूत नामा,
वो मने यान न माने, मैंने मान लिया उसे अपना,
वही मेरा जीवन साथी, वही मेरे प्राण का सपना,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बड़ी आस लेके आया हूँ से राम से,
बड़ी आस लेके आया हूँ से राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
गुरु बृजमोहन,
गुरु बृजमोहन,देवेंद्र भी लग जाए काम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है,
मैंने बोलै है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है,
मैंने बोलै है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
हे राम सिया के प्यारे, इक जोगण तुम्हे पुकारे,
विश्वास हैं मेरा प्रियतम, मिल जायेगा तुम्हारे द्वारे,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवन सूत नामा,
वो मने यान न माने, मैंने मान लिया उसे अपना,
वही मेरा जीवन साथी, वही मेरे प्राण का सपना,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बड़ी आस लेके आया हूँ से राम से,
बड़ी आस लेके आया हूँ से राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
गुरु बृजमोहन,
गुरु बृजमोहन,देवेंद्र भी लग जाए काम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है,
मैंने बोलै है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरा मिलन करा दो श्री राम से भजन लिरिक्स Mera Milan Kara Do Shri Ram Se Bhajan Lyrics
- राम का नाम लेकर जो मर जाएँगे राम लिरिक्स Raam Ka Naam Lekar Jo Mar Jayenge Lyrics
- मैं रहूँ या ना रहूँ, भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स Main Rahu Ya Na Rahu Bharat Ye Rahna Chahiye Lyrics
- चली जा रही है उम्र धीरे धीरे लिरिक्स Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Lyrics Devendra Pathak
- जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे लिरिक्स Jo Karte Rahoge Bhajan Dheere Dheere Lyrics
- मुरली वाले आजा तेरी याद सताये लिरिक्स Murali Vale Aaja Teri Yad Sataye Lyrics