राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के भजन
फागण आयो मस्ती लायो, कान्हा खेले होली,
छुपने ना दूँ बाहर निकल ओ, सुनो बृज की छोरी,
श्याम रंगीलो आयो, देखे नजर डाल के,
राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
फ़ोन मिले ना राधा जी को, वो भी रेंज से बाहर हुआ,
मैं भी देखूँ सांवरे को, कितना मुझसे प्यार हुआ,
राधा बिन मोहे कौन सुनाये, बोल प्यार के,
राधे रानी, राधे रानी, राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
कहाँ गई बरसाने वाली, मैं ढूँढू रुक रुक के जी,
कोई ना कहना कान्हा जी को, मैं बैठी हूँ छुप के जी,
कोई ना कहना कान्हा जी को, मैं बैठी हूँ छुप के जी,
कैसे दर्शन होंगे गजबण सी नार के,
राधे रानी, राधे रानी, राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
होली खेलन चली राधिका, श्याम रंग में रंग गई रे,
गजबण भी वृन्दावन में, सतपाल रोहटिया (गायक) संग गयी रे,
"अशोक भगत" (लेखक) भी बोल धरे, हिम्मत सी मार के,
राधे रानी, राधे रानी, राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
राधे रानी छुप गयी मिस काल मार के,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|