राम का नाम है अनमोल कोई मोल ना

राम का नाम है अनमोल कोई मोल ना भजन

 ज़िंदगी है मौज में, मौज में जी मौज में,
राम का नाम है अनमोल, कोई मोल न,
राम का नाम लेना जब भी कुछ बोलना,
ऐसे तो चुप न रहो जी, राम-राम कहो जी,
जले तो कोई जले रे, राम से दुनिया चले रे,
ज़िंदगी है मौज में, मौज में जी मौज में।।

'रा' शब्द मुख खोले, 'म' शब्द बंद,
राम रहते दिल में, राम हैं पसंद,
पाप कटे, भव में होगा नहीं डोलना,
राम का नाम लेना जब भी मुख खोलना,
ऐसे तो चुप न रहो जी, राम-राम कहो जी,
जले तो कोई जले रे, राम से दुनिया चले रे।।

लूटे राम नाम की, तुम भी लो लूट,
हाथ में है मौका, जाए न छूट,
रस भक्ति का अपने जीवन में घोलना,
राम का नाम लेना जब भी मुख खोलना,
ऐसे तो चुप न रहो जी, राम-राम कहो जी,
जले तो कोई जले रे, राम से दुनिया चले रे।।

प्रभु श्रीराम से प्राप्त हो प्रीत,
इनकी ही भक्ति से पापों पे जीत,
माया और मोह में जीवन को न तोलना,
राम का नाम लेना जब भी मुख खोलना,
ऐसे तो चुप न रहो जी, राम-राम कहो जी,
जले तो कोई जले रे, राम से दुनिया चले रे।।


Ram ka Naam Anmol - Priti Sargam 08839922941 - Ram Navami Special - HD Video
Next Post Previous Post